Translate

Wednesday, May 22, 2019

सोने चांदी के जेबर सहित दस हजार रुपये की नकदी लेकर चोर लेकर चम्पत


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सिटी पुलिस के अधिकांश समय लापतागंज में रहने, मौजूदा समय मे लोकसभा चुनाव में डयूटी बजाने तथा कार सरकार में व्यस्त रहने के कारण नगर में अपराधिक, असामाजिक तत्वो के हौसले बुलन्द थे ही अब चोरो ने दो माह की शान्ति के बाद फिर हमले शुरू कर दिये। बीती रात चोरो ने नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी एक चाट वाले के मकान में धावा बोलकर सोने-चंादी के जेबर सहित दस हजार नकद लेकर चम्पत हो गये और परिवार जन गहरी नींद ही सोते रहे। नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी सुधीर त्रिवेदी के मकान पर चोरो ने या चोर ने धावा बोला। उस समय परिवार जन गहरी नीद में स्वपन लोक की सैर कर रहे थे जिसका लाभ उठाकर चोरो या चोर ने घर में रखे बक्सो को खंगाल डाला और दस हजार रूपयो की नकदी सहित सोने के टाप्स, चांदी की पायले आदि चोरी कर ले गये। इस चोरी का पता प्रातः उस समय लगा जब परिवार जन जागे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन हमेशा की भाति पुलिस ने मुकदमा दर्ज न कर ‘‘देखते है’’ तुम भी सुराग लगाओ कौन हो सकता है चोर’’ कह कर टरका दिया। बताते चले कि पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओ का मुकदमा दर्ज न किये जाने तथा उपेक्षा पूर्ण रवैय्या अपनाने के कारण 90 प्रतिशत पीड़ित लोग पुलिस को सूचना ही नही देते।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: