Translate

Wednesday, May 22, 2019

शान्ति के लिए आन्तरिक शान्ति जरूरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के ज्योति बधिर विद्यालय  में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट  एवं  ज्योति बधिर स्कूल बिठूर के माध्यम से आयोजित किया गया जिस का समापन आज हो गया इस शिविर में 3 विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रुप से राउंडटेबल गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल सर्वे सद्गुरु जूनियर हाई स्कूल और फूल सिंह मेमोरियल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं प्रधानाचार्य और प्रबंध मंडल ने सहभागिता निभाई l समापन अवसर पर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के संकाय सदस्यों का स्वागत ज्योति बधिर विद्यालय के प्रबंधक रमेश  चंद्र दीक्षित द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर के चलाए जाने का उद्देश्य हार्टफुलनेस के पाठ्यक्रमों के द्वारा विद्यालयों में हृदय पर आधारित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना है हृदय केंद्रित शिक्षा हार्टफुल शिक्षक और इंस्पायर्ड लिविंग जैसे विषयों को प्रशिक्षित संकाय सदस्यों द्वारा बहुत प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया रिलैक्सेशन  प्राणहुति के साथ ध्यान सफाई के द्वारा स्वयं का नवीनीकरण और स्व के सात प्रार्थना में जुड़ाव का अनुभव हार्टफुलनेस शिक्षकों के द्वारा सभी को कराएगा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था पूर्णतया गैर-लाभकारी संस्था है इन कार्यक्रमों को किसी भी विद्यालय में निशुल्क कराया जा सकता है विद्यालय संरक्षक और हार्टफुलनेस प्रशिक्षक मुख्य अतिथि विशाल गर्ग ने कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि विश्व में एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक रहना सीखने के लिए सबसे पहले आंतरिक शांति की खोज आवश्यक है हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति द्वारा यह संभव है कार्यक्रम में डॉ शिल्पी कायस्थ दीपा आनंद अंजू श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आर के चौधरी ने किया ।

No comments: