Translate

Wednesday, May 29, 2019

तमंचे के बल पर आशा कार्यकर्ता से किया दुष्कर्म


बिलारी,मुरादाबाद । बाइक पर लिफ्ट देकर युवक ने तमंचे के बल पर आशा कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित संभल का मूल निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़ित आशा कार्यकर्ता विधवा है। वह 27 मई को बिलारी स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में गई थी। बैठक दोपहर करीब 12:00 बजे तक चली। बैठक से निकलते ही उसे अस्पताल परिसर में संभल के थाना कुल फतेहगढ़ स्थित ग्राम गुर सरी का रहने वाला दीपक पुत्र इतवारी मिला उसने गांव तक छोड़ने की बात कही। इस पर महिला उसके साथ बाइक पर बैठ गई। गांव के पास पहुंचते ही युवक ने बाइक रोक दी तमंचे के बल पर महिलाओं को गन्ने के खेत में खींच ले गया वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की आवाज सुनकर उसके गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपित को घटनास्थल पर ही दबोच लिया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बिलारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपित को जेल भेज दिया गया है घटना में प्रयुक्त तमंचा और वाहन बरामद कर लिया है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: