आम चुनाव 2019 की मत गणना सम्पन्न
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । देशभक्ति सर्जिकल स्ट्राइक साथ ही खुद को देश का चौकीदार बताने वाले नरेन्द्रदास दामोदर मोदी का जलवा आज की काउन्टिग मे साफ नजर आया फिलहाल कानपुर नगर व देहांत मे जिस प्रकार मत पडे वह मोदी जी द्वारा की गयी कैम्पेनिग साथ उनके जैसे धीर गम्भीर ब्यक्तित्व की छाप छोड गयी। अगर यह कहा जाए कि अपने भाषणों मे मोदी की समय समय पर विरोधियो द्वारा जनता के सामने बेइज्जत किया जाना मतदान को महा गठबंधन के नेताओ का मतदान को कम आईने जैसा रहा यह भी कह सकते है आम और खास जिसमे महिलाओ जिन्हे गैस,लाइट,शौचालय यहाँ तक लोगो कै सिर के उपर छत यान पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख की रकम दिया जाना किसानो को आर्थिक सहयोग अपने आपमे अद्वितीय रहा है। आज मतों की गणना पूर्व निर्धारित पोलीटेक्नीक गणना कच्छ मे आठ बजे सुबह से गणना शूरू की गयी उपरान्त बाद बीजेपी के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को 1,20000 मत मिले ने अपने प्रतिपक्ष के कांग्रेस नेता राजाराम पाल 16000 तो बसपा निशा सचान 32901 इसी प्रक्रार भाजपा से सत्यदेव पचोरी थे मजबूत संगठन के बावजूद पांच हजार लोटे हार गये जिसका उन्हे सदैव मलाल रहता था।हालाकि इसक बाद वह दो बार विधायक बने और हालिया उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री भी है लेकिन अपनी अतीत मे मिली हार को क ई बार सार्वजनिक जगहों पर हार को बयां कर दुख ब्यक्त करते थे जिसकी चर्चा आभार पूरे लोक सभा मे लगातार बनी रही और भाज पाई आबकी बार हर हालमे कांग्रेस उम्मीदवारों को पटकनी देने के लिए रात दिन एक कर दिया जिसका चलते 15साल बाद पचौरी ने अपनी हार का बादला ब्याज समेत ले लिया इन सबके चलते पचौरी ने अपने अपने प्रतिद्वन्दी श्री प्रकाश जायसवाल को 1,50 लाख के मतों से पटकनी दे दी।
No comments:
Post a Comment