Translate

Sunday, May 26, 2019

आबकारी विभाग ने डौकी क्षेत्र में बोलेरो में पकडी 20 पेटी शराब, आरोपी फरार



आगरा।। जनपद के थाना डौकी में शुक्रवार रात आबकारी विभाग ने डौकी क्षेत्र में बोलेरो कार में 20 पेटी देशी शराब की पकडी वहीं बोलेरो चाल‌क गाडी लेकर भाग गया। आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीम ने आगरा फतेहाबाद मार्ग पर बोलेरो संख्या एचआर 51 एएच 2824 को रोका था।गाडी को चैक करने पर उसमें 20 पेटी अर्थात 960 पौवे देशी शराब के बरामद किये गये मौका पाकर चालक भाग गया एक दिन पूर्व आबकारी विभाग ने शमसाबाद क्षेत्र से ही बडी मात्रा में शराब बरामद की थी। इस मामले में थाना डौकी में शराब अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग  निरीक्षक नीलम सिंह के अनुसार क्षेत्र में शराब तश्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवा‌ही की जा रही है।



सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्ड हिन्दी समाचार पत्र

No comments: