Translate

Monday, May 20, 2019

100 बच्चियों को उपहार भेट कर सेवा कार्य दिवस मनाया



फ़तेहाबाद ,आगरा।। जनपद के बादशाही बाग स्थिति कस्तूरब गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में करीब 100 बच्चियों को वाटर बोटल, पेंसिल, बिस्कुट्स, टॉफियां वितरण कर  सेवाकार्य दिवस मनाया गया। बच्चियां उपहार पाकर प्रसन्न हो गयी । उनकी खुशियां देखने लायक थी । शिक्षिकाओं ने भी टीम युवादल का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर युवा दल के मण्डल प्रमुख नितिन सर्राफ, मंत्री विपुल लोहिया, भानु सर्राफ, अतुल गुप्ता, अखिल शल्या, आशीष गुप्ता, नितिन पंछी, विपिन गुप्ता, चनदन गुप्ता, शानू गुप्ता, अंशु शल्या ,दीपक गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अंकित गुप्ता के साथ फ़तेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के संस्थापक आलोक बछरवार उपस्थिति रहे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: