Translate

Wednesday, May 29, 2019

गंगा तट रक्षकों ने चलाया घाटो पर बोइंग सफाई अभियान



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर हर हर गंगे हर हर मोदी के जयकारों के साथ चला स्वच्छता अभियान बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया बोइंग भागीरथी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट महिला घाट बारादरी घाट पत्थर घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि की की गई साफ सफाई वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थ पुरोहित एवं तीर्थ यात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा शैलेश शुक्ला चीनू दीक्षित पुतन्नी मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी सौरभ द्विवेदी रामविलास निषाद अनिल निषाद अखिलेश सक्सेना अन्ना काशी भूरा सहित दर्जनों लोग प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे।

No comments: