Translate

Wednesday, May 22, 2019

नंदों ने सरेआम सड़क पर भाभी को पीटा



बिलारी,मुरादाबाद।।  नगर में मंगलवार को महिलाओं की दबंगई चर्चा का विषय बनी रही। ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला शिकायत करने कोतवाली पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही महिला की नंदे भी कोतवाली पहुंच गई। और कोतवाली के गेट पर ही भाभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर थाने में घुस गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। नगर के मोहल्ला ठाकुरान में रहने वाली रेशमा पत्नी सुल्तान ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। रेशमा ने बताया कि उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व सुल्तान पुत्र मुख्तार से हुआ था। उसके एक बेटा भी है जिसका नाम अयान है। रेशमा ने बताया की ससुराल में आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है उसकी नंद चमन आरा और साबिया उसके साथ मारपीट करती हैं आज भी कोतवाली आते समय थाने के गेट पर उन्होंने मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: