आगरा ।। जनपद के थाना शमसाबाद में आज सुबह करीब 8 बजे आगरा के एसएसपी अमित पाठक साइकिल से निरीक्षण के लिए निकले जैसे ही शमसाबाद के करीब पहुंचे तो उन्हें ईटों से भरा हुआ ओवर लोडिंग ट्रैक्टर मिला जिसे पकड़कर थाने पहुंचाया थाना परिसर में पहुंचते ही पुलिस कर्मियों में हलचल शुरू हो गई थाना परिसर में एसएसपी ने पहुंचकर ऑफिस के सभी रजिस्टर के विवरण के बारे में जानकारी ली इसके साथ साथ अपराधियों की फोटो एल्बम को भी चेक किया थाने वाले चौराहे के पास के कुछ व्यापारीएसएसपी अमित पाठक के पास पहुंचे तथा एसएसपी अमित पाठक से शिकायत करते हुए कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी चौराहे पर कूड़े के ढेर लगा देते हैं। जिससे सुबह करीब 10 बजे भरकर ले जाते है। जिसके कारण है। आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l कुछ ही देर में थाने का निरीक्षण करते हुए एसएसपी अमित पाठक गांधी चौराहे की तरफ निकले गांधी चौराहे से आगे निकलते ही आगरा मार्ग स्थित शकुंतला देवी हॉस्पिटल के सामने अतिक्रमण देख थानाध्यक्ष अरविंद कुमार निर्वाल को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया।
देवेंद्र कुमार बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment