कन्नौज ।। जनपद सहित कई जनपदो मे सरकार द्वारा 18 धन्टे बिजली देने का आदेश जारी किया गया,किन्तु कन्नौज बिजली विभाग के अडियल रवैया से ग्रामीणो को मात्र10 से 12 धन्टे ही बिजली मिल पा रही है,इस भंयकर गर्मी मे दोपहर भर बिजली गायब रहती है,बिजली कटौती की शिकायत पर बिजली विभाग चुप्पी साध कर एक ही जबाब मिलता है कि लाईन पर काम चल रहा है, वही कनेक्शन धारको का कहना है,कि हम लोगो को उम्मीद थी की सायद लोक सभा चुनाब हो जाने के बाद बिजली की व्यवस्था मे कोई सुधार होगा ,किन्तुअब नही लगता है,इस सरकार मे कन्नौज के बिजली विभाग के अधिकारियो पर कोई असर दिखाई पड रहा है,वही बिजली विभाग कन्नौज के अधिकारियो पर किसी सत्ता दल नेता का हस्ताछेप न होने के कारण बिजली विभाग अपनी मन की कर रहा है,वही ग्रामीणो ने बताया की पूर्व सरकार मे कन्नौज जनपद मे अधिक से अधिक बिजली दी जाती थी,परन्तु अब कोई सुधार नही दिखाई पड रहा है,अब तो ऐसा लगता है कि कन्नौज बिजली विभाग को सूबे को मुख्यमन्त्री के आदेश को दरकिनार कर अपना आदेश चला रहे है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment