Translate

Sunday, May 26, 2019

थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या का आरोपी इनामी 10,000/- अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। लालगंज थाना क्षेत्र में 09 मार्च को वादिनी सुंदरा देवी पत्नी फूलचंद यादव निवासी पूरे कालिका मजरे ऐहार थाना लालगंज रायबरेली ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि दिनांक 08 अप्रैल की शाम लगभग 07 बजे मेरे पड़ोस में रहने वाली संतोषी पत्नी विनोद कुमार निवासी  के घर का ताला टूट गया था जिसको लेकर संतोषी पत्नी विनोद कुमार निर्मल पुत्र मोतीलाल कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी टिका का पुरवा थाना लालगंज रायबरेली व राहुल पुत्र संतलाल निवासी ककराही थाना लालगंज रायबरेली द्वारा मेरे पति पर ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगा रहे थे जबकि मेरे पति द्वारा चोरी से इन्कार किया जा रहा था जिसको लेकर उपरोक्त विपक्षियों द्वारा मेरे पति को लाठी डंडों से मारा पीटा गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी   25 मई को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली को नियमानुसार इसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है नामजद अभियुक्त राहुल व निर्मल पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके थे जबकि अभियुक्त कमलेश  घटना की दिनांक से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा दिनांक 21 मई 2019 को रुपये 10,000/-का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- ग्राम पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली दिनांक,25-05-2019 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली। 


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: