Translate

Saturday, May 25, 2019

कलश यात्रा निकाल कर कथा की गई प्रारंभ


आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप में पथवारी माता मंदिर पर 25 मई से 31 मई तक भागवत ज्ञान की गंगा का प्रवाह किया जा रहा है  गाँव  के निवासियों और माता के भक्तो ने आज पूरे गाँव में कलश यात्रा निकाली और  गाँव में घुमाया। कथा ग्रीशचन्द जी के मुख से आप लोगों तक पहुंचाई जायेगी।थोड़ा सा समय निकाल कर कथा का आनन्द जरूर ले।


आगरा, एत्मादपुर संवाददाता अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: