Translate

Sunday, May 26, 2019

फतेहाबाद पुलिस ने रेत लदी ट्रेक्टर ट्रोली व ओवर लोड बालू लदा ट्रक पकडा


आगरा।। फतेहाबाद में पुलिस ने शुक्रवार को बडी कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर रेत तथा एक ट्रक बालू को पकड लिया। ट्रेक्टर व ट्रक चालक खनन विभाग का कोई भी पत्र नहीं दिखा स‌के। पुलिस ने ट्रेक्टर को पकड कर सीज कर लिया। शुक्रवार को इंस्पैक्टर कुशलपाल सिंह ने चैकिंग के दौरान एक रेत लदे ट्रेक्टर व ट्रक संख्या आरजे 05 जीबी 6217 को रोका तथा चालकों से खनन विभाग का पत्र दिखाने को कहा जिस पर वह कोई पत्र नहीं दिखा ‌सके। पुलिस ने दोंनों ट्रेक्टर व ट्रक को पकड कर सीज कर लिया। वहीं इस संदर्भ में सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार का कहना है कि फतेहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा र‌ही ‌है। इसके लिए टीमें गठित कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर अवैध खनन की शिकायत की गयी तो जांच करने पर कोई भी डंप नहीं पाया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: