Translate

Sunday, May 26, 2019

एसएसपी के आदेश पर नाबालिग के अपहरण की हुई रिपोर्ट दर्ज


बिलारी ।। थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया मनुकूला निवासी विधवा महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली बिलारी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार महिला किसी काम से बिलारी आई हुई थी वापस लौटते समय रास्ते में उसकी पुत्री गांव के ही युवक के साथ जा रही थी। परिजनों के साथ महिला गांव निवासी आरोपित युवक के घर शिकायत करने गई तो आरोपित के परिजनों ने उसे धमकाकर भगा दिया। महिला का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग है। उसने थाने में इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाद महिला को एसएसपी से मिलना पड़ा। तत्पश्चात एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: