Translate

Wednesday, May 29, 2019

शॉर्ट सर्किट से लगी आग भूसा जलकर हुआ खाक


सौरिख,कन्नौज।। थाने के अंतर्गत  चौकी चपुन्ना के ग्राम नगरिया अरुहो मैं आग लगने से गांव के सुरेश पुत्र कामता प्रसाद के भूसे के ढेर में तथा रामप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी नगरिया अरूहो के भी भूसे के ढेर में आग लग गई जिससे दोनों ही व्यक्तियों का भूसा जलकर खाक हो गया समय रहते थाना सौरिख पुलिस तथा ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: