Translate

Wednesday, May 29, 2019

स्काउट गाइड्स ने लगाया पेय जल शिविर


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर में बस स्टैंड पर दोपहर राजकीय इंटर कॉलेज नगरिया जट्ट के स्टाफ की ओर से पेयजल शिविर लगाया गया। शिविर में कालेज के स्काउट गाइड छात्रों अनमोल आकाश सनी अंकित अनीता आदि ने प्रशिक्षक जीतू सिंह स्काउट के निर्देशन में राहगीरों को ठंडा और मीठा पानी पिलाया। इस पैदल शिविर का उदघाटन पालिका अध्यक्ष ज्योति सिंह के पति चौधरी ऋषि पाल सिंह ने किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि बोले की भीषण गर्मी के मौसम में ऐसे पेयजल शिविर का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस शिविर को संचालित कराने में पालिका प्रशासन की ओर से सहयोग मिलेगा। शिविर के उद्घाटन के समय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष नोमान जमाल मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र, मंगलमय परिवारों की संयोजक मोहन लाल शर्मा आदि ने सहयोग किया। शिविर की व्यवस्थाओं में रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी तनवीर हुसैन का भी सहयोग रहा।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: