Translate

Tuesday, May 21, 2019

फतेहाबाद पुलिस ने सांडों को लेकर जा रहे तीन कंटेनरो को पकड़कर 67 सांडो को कराया मुक्त, तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार


आगरा ।। थाना फतेहाबाद को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर डौकी और फतेहाबाद पुलिस ने गोवंश को ले जाते समय तीन कंटेनरो  पकड़ कर 67 गोवंश को मुक्त कराया  तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार ने बताया कि सुबह 8:45 बजे मुखविर ने सूचना दी थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर कंटेनर एचआर 55 के 747 जो आगरा की ओर से फतेहाबाद की तरफ आ रहा है। जिसमें गोवंश भरे हुए हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम चरन सिंह को मय पुलिस बल के साथ भेजा गया गांव पूठपुरा के पास पुलिस को देखकर बदमाश कंटेनर को छोड़ कर भाग खड़े हुए पुलिस ने कंटेनर को खोल कर देखा तो उसमें 20 सांड़ भरे हुए थे।सभी सांडों को पुलिस द्वारा गांव धारापुरा के जंगल में छोड़ दिए गए वहीं लगभग 1:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर आगरा की ओर से आ रहा है। जो लखनऊ की ओर जा रहा है। उसमें सांड़ है। सूचना मिलते ही राम चरन को मय  पुलिस बल के साथ भेजा गया आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 17-18 के मध्य कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को देख कर बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया गया पकड़े गए हुए अभियुक्तों से नाम व पता पूछने पर अपना नाम विजय कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी सिरस खेड़ा थाना मोड़ा  पांडे मुरादाबाद ,निसार पुत्र मदारू निवासी मेंगलगंज जिला लखीमपुर खीरी तथा तीसरे ने अपना नाम रफ़्फ़न पुत्र पुत्तन निवासी सिकंदरपुर थाना पंडा  जिला शाहजहांपुर बताया कंटेनर को खोल कर देखने पर उसमें 27 साल भरे हुए थे विजय कुमार अभियुक्त ने बताया कि आगरा हाथरस रोड से इन सांडो को भरकर बनारस लेकर जा रहे थे। जहां पर इनका मेला हाट लगती है ।इन्हें वहाँ एक मोटी रकम में बिक्री हो जाती है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: