आगरा ।। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत टोल प्लाजा पर रविवार सुबह लखनऊ की ओर जा रहा एक कंटेनर संख्या एचआर 69 बी9529 को एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों व पुलिस ने पकड़ा जिसमें 25 गोवंश भरे हुए थे जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। मौके से तीन लोग पकड़े गए वहीं इसके आगे चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में चल रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को शंकरपुर घट के पास जंगल में छुडवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से एक कंटेनर एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ की ओर जा रहा था टोल प्लाजा पर जब वह पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोका कंटेनर खुलवा कर देखा तो उसमें गोवंश भरे हुए थे। पकड़े गए युवकों में असगर पुत्र सुभान, मुस्ताख पुत्र मुंशी निवासीगण रुनकता आगरा, काले पुत्र मुस्ताख निवासी शमशाबाद तथा आगे चल रही कार में अनीश पुत्र युनूस निवासी कोसीकलां मथुरा और भूरा पुत्र तौफीक निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया पांचों को पशु क्रूरता की धाराओं में जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवकों ने टोलकर्मियों पर 35000 रूपये लेने का भी आरोप लगाया है। इंस्पैक्टर केपी सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सागर, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा सभी गोवंशों को टोल के पास ही शंकरपुर के जंगलों में छोड दिया गया। ्अब तक की यह 7वीं घटना है जब कंटेनरों में लादकर गोवंशों को लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते कटान के लिए ले जाया जाता है। अभी तक अन्य घटनाओं में आरोपी भी पकड़े गए हैं जो पश्चिमी उप्र के विभिन्न जनपदों के थे। इधर गौवंशों के लगातार टोल के आस पास जंगलों में छोडे जाने से ग्रामीणों को फसल का खतरा हो गया है। वही ये गौवंश एक्सप्रेस वे पर चढकर भी खतरा बन सकते है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment