Translate

Monday, May 20, 2019

नवनिर्मित कक्षाओं का परंपरागत तरीके से फीता काटकर लोकार्पण किया गया



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पुराना बिठूर स्थित राउंड टेबल गया प्रसाद विद्यालय में राउंड टेबल 125 एवं लेडीस सर्किल अट्ठासी के द्वारा दो शिक्षण कक्षाओं का निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण आज राउंड टेबल 125 एवं लेडीस सर्कल अट्ठासी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।  नवनिर्मित  कक्षाओं का परंपरागत तरीके से फीता काटकर लोकार्पण किया गया लेडीस सर्किल 88 चेयर पर्सन रश्मि धवन ने बताया की उनका क्लब  सन 2002 से इन विद्यालय से जुड़ा हुआ है और उनका क्लब निरंतर विद्यालय में पढ़ रहे गरीब एवं असहाय बच्चों को सहयोग दे रहे हैं क्लब द्वारा विद्यालय परिसर में दो शिक्षण कक्ष का निर्माण कराया गया है  इसके अलावा बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था कराई गए हमारी संस्था का यह उद्देश्य रहते हैं जो गरीब असहाय बच्चे हैं जो महंगी फीस नहीं दे सकते उनको सहयोग कर उन्हें शिक्षित बनाए और देश की प्रगति में एक योगदान दें इस समारोह में प्रमुख रूप से ध्रुव डालमिया दीपक बजाज सुरेश कपूर दिव्या कपूर मोहित कपूर अनुज अग्निहोत्री सालिका पारिक सुरेश चंद्र दीक्षित इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक राम प्रकाश यादव तथा समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

No comments: