मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जनता उन सबको ताना दे रही जो अबकी 17वी लोकसभा के चुनाव मे हार गये बुद्धि जीवियो का कहना है अब जो होगया उसे दरकिनार कर देश हित और विकास योजना मे अपना दिल और दिमाग लगाए यह जनमानस की ही नही इस युग की भी मांग है। जिन्हे आइना दिखाया गया जनता का मानना है प्रत्याशियों को सायद दम्भ हो चला था कि वे जो चाहे करे उन्हें कोई नही रोक सकता है राजनेताओं का यह मान लेना आज उनके पतन का कारण बना देश विश्व गुरू था उसे फिर एक बार उसी उचाई पर पहुचाना फिलहाल मोदी जी की मनःस्थिति है और उस सोच को देश का हर सच्चा नागरिक सलाम करता है भाई ब्यक्ति का काम बोलता है यह वक्त की मांग और नाष्त्रेदमस जैसे न जाने कितने योगी यती का उस महापुरूषपर आशीर्वाद है या यू समझो यह उनकी साधना का प्रभाव वाकपटुता धैर्य सन्तोष समर्पण भारत माता के प्रति सच्ची श्रद्धा ने आज उन्हे विश्व के मानस पटल पर श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक बना दिया हम आप सब इस दुनिया मे काम ही के लिए आए है। मेरी समझ से उन्होने राम की जीवन को जीने का प्रयास किया है।आप भी कर सकते थे पर लालच और लोलुपता का दिल मे घर कर जाना राजा प्रजा के हित साध्य के लिए सिहाशन वह काठ धातु सोना या फिर दिल का सिंहासन तभी सत्ता भोग सकता है जब वह निरीह से निरीह प्राणी या ब्यक्ति की जरूरतों पे खरा उतरता है ऐश तो वह है जो मोदी जी जो अठारह घन्टे खुद को खाप के देश और समाज हित मे अपने मन-मस्तिष्क को खाए रहते ऐसा ही कुछ भाजपा पूर्व अध्यक्ष मान्यनीय नितिन गडकरी मे गुड्स है जो नित न ई योजना को नया रूप दे देश के उत्थान की सोच रखते है यू तो पूरी कायनात एक दिन फना हो जाएगी अगर कुछ रहेगा तो वह तेरे काम।
No comments:
Post a Comment