जिले में चेन स्नेचरो का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है
रायबरेली। सताँव गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दिदौर दोसड़का के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग करके भाग रहे दो लोगों को दिदौर बैंक के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया दोनों लोगों को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया,जिससे एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।दूसरे को पुलिस ले गयी है और पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पूर ग्राम उम्मेद मजरे दिदौर निवासी रामलली पत्नी सुखराम रायबरेली शहर से पापड़ बेंच कर वापस अपने गाँव लौट रही थी तभी रामलली लालगंज जाने वाली बस से लौटी की वह दिदौर दो सड़का के पास उतर गयी और पैदल ही दिदौर की ओर चल पड़ी तो अभी पाँच सौ मीटर रास्ता भी तय नहीं कर पायी थी कि पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और महिला के बराबर मोटर सायकिल रोक ली पीछे बैठा युवक उतरा और उसने महिला के पैर छुये।महिला जब तक कुछ समझ पाती,युवक ने उसके गले से मंगल सूत्र व कान से बालियां नोच ली।महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया।बाद में दोनो लुटेरे अपनी बाइक से दिदौर की ओर भाग निकले लेकिन महिला शोर मचाती रही ये घटना की जानकारी दिदौर तक पहुँच गयी।दिदौर में बैंक के पास बने स्पीड ब्रेकर्स की वजह से दोनो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।ग्रामीणों ने दोनो को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों को लुटेरों के पास से दो देशी तमंचे व आधा दर्जन जीवित कारतूस व लूटा गया सामान भी मिला,जो पुलिस को सौंप दिया गया।मारपीट में घायल एक स्नेचर को गंभीर चोटें आई हैं,जिसे अस्पताल भेजा गया है,जबकि दूसरे को थाने ले जाकर पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक घायल अपराधी ने अपना नाम राजू पुत्र गुड्डू बताया है,जबकि पुलिस अभिरक्षा मे गये अपराधी ने अपना नाम सन्तोष यादव पुत्र तुलसीराम बताया है।दोनों उन्नाव जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र के बेहटा के निवासी हैं। गुरुबख्शगंज थाने पर पहुँचे शहर कोतवाल आलोक कुमार व एसओजी टीम ने भी इस स्नेचर से अलग-अलग पूँछताँछ की।स्नेचर ने रायबरेली में अनेक जगह स्नेचिंग करना स्वीकार किया है।कुछ घटनायें पुलिस ने प्रमाणित भी कर ली हैं। थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति के मुताबिक दो स्नेचर पेशेवर हैं।इन्होने अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है।शीघ्र ही सभी का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।समाचार लिखे जाने तक पुलिस सन्तोष से पूँछताँछ कर रही थी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment