Translate

Monday, May 20, 2019

ड्राइवर को गोली मार खेत में फेंका कार लूटी



आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मारकर खेत में फेंक दिया और गाड़ी लूटकर फरार हो गए। फिरोजाबाद जिले के टूंडला से आगरा जिले के थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम कुरगवा में लाए थे। तीन युवक होंडा मोबिलियो कार  से चालक को गोली मार करें नगला महासिंह के पास फेंक गए थे। चालक बसंत पुत्र भीकम पाल कश्यप निवासी सरस्वती नगर टूंडला फिरोजाबाद के कंधे पर मारी गई गोली गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।वहींं मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


देवेंद्र बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: