Translate

Saturday, May 25, 2019

रमजान के तीसरे जुम्मे को भी मस्जिदों में भारी भीड़ रही


बिलारी,मुरादाबाद।। भीषण गर्मी के बावजूद रोजेदारों की अकीदत में कमी नहीं है। रोजेदारों ने बड़ी संख्या में तीसरे जुमे की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी के लिए दुआ मांगी। नगर में जामा मस्जिद, मियां साहब वाली मस्जिद, मदीना मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। कई मस्जिदों में नवाजी अधिक होने के कारण बाहर तक सफे लगाई गई। सहसपुर, इब्राहिमपुर, थांवला, नगरिया जट्ट आदि ने भी तीसरे जुम्मे को नमाज अदा की गई। पालिका द्वारा मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराई गई थी। वहीं बाजार में ईद की खरीदारी भी शुरू हो गई है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी कर रहे हैं।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: