मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पहले जाली कागजों पर करवा लिए हस्ताक्षर अब परिजनो को दे रहा है जान से मार डालने की धमकी।इस आशय का एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया है। हाल निवास राजाराम 123/161 प्रतापगंज गडरियनपुरवा फजलगंज,कानपुर नगर निवासी इन्टर पास अनुष्का ने। वह बताती है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पिता राजाराम जो कि मूल निवासी थाना चौबेपुर दिलीप नगर के रहने वाले है। उसने अपना दर्द बयाँ किया सन् 2012 मू इन्टर पास होने पर घरकी आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण एक प्राइवेट नौकरी करने लगी इस दौरान आँखिन अर्ल निवासी जयराम पुत्री सीमा से हो गयी उसका एक भाई वीरेन्द्र कुशवाहा जो कि ड्राइवरों करता था सीमा से अच्छी मित्रता होने कारण उसका आना जाना लगा रहता था इन वर्षो के बीच दोनो भाई बहनों ने मुझे फसाने की योजना बना ली जो मै समझने सकी मुझे किसी आफिस मे ले ग ए और कुछ कगजो पर हस्ताक्षर करवा लिए बाद मेरे परिवार पर दबाव बनाया यह कह कर शादी होचुकी है अनुस्का को घर भेज दो इनकार करने मार पीट भी की परिवार दबाव मे वीरेन्द्र को मोटी रकम भी थम्बा दी पर उसने ब्लैकमेल करना नही छोड मजबूरी अब तक उसे चालिस हजार दे चुके है अब परिवार को मार डा लने की धमकी देता है पीडित अनुस्का जहाँ भयभीत है उसने एक प्रार्थनापत्र एस एस पी को दे परिवार को सुरक्षित किये जाने के साथ ब्लेकमेलर वीरेन्द्र के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की माँग की है पीड़िता की मा रीता देवी ने प्रशासन से माँग की है कि ऐसे लोग समाज और इन्सानियत के लिए जोक है इन्हे दण्ड मिलना ही चाहिए ।
No comments:
Post a Comment