Translate

Tuesday, May 21, 2019

जिलाधिकारी ने मत गणना स्थल का लिया जायजा मण्डलायुक्त भी रहे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।आगामी 23 मई को मतगणना होनी है समस्त तैयारियों का जायजा लेने मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने नोबस्ता गल्लामडी का निरीक्षण कर निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग एजेंटों को साफ दिखे इस हेतु भी लगाई गई जाली से स्पाट दिखे उसकी निगरानी कर ली जाये।समस्त क्षेत्र में सीसीटीवी से नजर रखी जाए कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे ।23 मई को जाम न लगे इस हेतु यातायात व्यवस्था हेतु अभी से प्लान तैयार कर लिया जाये। जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना में लगे समस्त कर्मी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में उनको मोबाइल फोन नही लाना है, साथ ही समस्त पुलिस तथा एजेंटों के लिए भी मोबाइल फोन पूर्ण प्रतिन्धित रहेगा।उन्होंने 23  मई को  मतगणना होनी है इस हेतु नोबस्ता गल्लामंडी बन्द रहेगी इस हेतु मंडी सचिव समस्त व्यापारियों को निर्देशित कर दे ।एसएसपी अनन्त देव ने निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी के समस्त क्षेत्र में कोई भी पत्थर ईटना इकट्ठा हो इस हेतु समस्त पुलिसकर्मी निरीक्षण कर यदि ईट पत्थर कही हो तो  हटवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में आई जी श्री आलोक सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय तिपाठी, एडीएम सिटी श्री विवेक श्रीवास्तव, एडीएम  भू अध्याप्ति श्री केहरि सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments: