आगरा। दोपहर तप रही है। गर्म लू से बदन झुलस रहे हैं।आसमान से बरसती आग को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में हीट स्ट्रोक (लू) का हाई अलर्ट जारी किया है। लोगों को दोपहर में घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। .मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने शनिवार को हीट वेव को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। कार्य प्रणाली प्रभावित होती है। इससे मौत भी हो सकती है। उन्होंने संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता में कहा कि लगातार बढ़ते तापमान और लू से होने वाली मौतों को लेकर सावधानी बरतें। जिले में लू से अभी कोई मौत नहीं हुई। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के लिए एडवायजरी जारी की। साथ ही बचाव के लिए रैपिड रिस्पॉस टीम (आरआरटी) बनाई है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment