Translate

Wednesday, May 29, 2019

युवा सर्व कल्याण समिति ने ज़रूरतमंद रोगियों के निशुल्क परीक्षण के लिए चार डॉक्टर को युवा रत्न से सम्मानित कर मनाया स्थापना दिवस

समिति की ओर से चिकित्सा शिविर में किया था निशुल्क रोगियों का परीक्षण


शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति ने चार डॉक्टर को सम्मानित कर मनाया समिति का स्थापना दिवस प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल कपूर व प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में चार टीम बना कर चिकित्सा शिविर में रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर दवा वितरण करने वाले शाहबाजनगर के डॉ उज़मा सबीर, डॉ कासिम, डॉ रमेन कुमार राय (डॉ बंगाली), डॉ लक्ष्मी राय को उनके चिकित्सालय जाकर सराहनीय कार्य के लिए समिति के युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, डॉ उज़मा को अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व महामंत्री मनीष वर्मा, डॉ कासिम को उपाध्यक्ष निखिल कपूर व नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा, डॉ रमेन कुमार राय (डॉ बंगाली) को कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य सोमी बहल, डॉ लक्ष्मी राय को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष खुशबू रानी राठौर व प्रभारी प्रांजल मिश्र ने युवा रत्न का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कासिम ने कहा कि “गंम्भीर रोगियों से खुशमिजाजी से मिलना व बात करना उनको मनोबल देता है, जो इलाज़ में रोगीयो के प्रति सकारात्मक मानिसक अवधारणा बनाती है जिससे वे स्वस्थ होने से पहले मन से स्वस्थ होने लगते है जो इलाज़ के लिए अति आवश्यक है। डॉ उज़मा सबीर ने कहा कि “समिति जब भी उन्हें ऐसा पुनीत कार्य करने का अवसर देगी हम हमेशा ज़रूरतमंद को निशुल्क अपनी सेवा प्रदान करते रहेंगे। सभी के प्रति आभार मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया व जिलाध्यक्ष विकास वर्मा ने दिया कार्यक्रम का संयोजन तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य राजीव रस्तोगी प्रकुल सिंह ‘मंगल’, श्वेत रस्तोगी,अभिषेक गोयनका, निर्विकल्प द्विवेदी ‘अर्पित’ अजय पाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, हेमंत सैनी, दिनेश अग्रवाल, रवि कश्यप  समेत सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।



शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: