मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । फिलहाल इन्द्रानगर नगर वासियो ने राहत की सांस ली है।लोगो का कहना है जिस गतिसे कार्य स्थल पर जेसीवी नाला खोद रही है सप्ताह भर मे काम हो जाएगा जल निगम के सहायक अभियंता ए एच खान कहते है कि बरसात आने से पहले जल निगम सेक्शन का काम खत्म हो जाएगा बाकी रोड डाम्बरी करण तो वह सार्वजनिक निर्माण विभाग को करना है सो वे बाद मे करते रहेंगे पाईप लाईन इन्द्रानगर से करनपुर तक डाली जानी है हफ्ते भर में कर डालेगे आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल समेत अन्य लोगो ने काम को लेकर खुशी जाहिर की है।
No comments:
Post a Comment