Translate

Sunday, May 19, 2019

फीरोज गांधी सभागार में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया


रायबरेली। फ़िरोज़गांधी मतगड़ना में  कार्मिकों को निर्देश दिया गया कि वे बारीकी से प्रशिक्षण लें। ताकि मतगणना के समय कोई समस्या न हो। वहीं कार्मिकों को चेताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम नेहा शर्मा ने निर्देश दिया कि मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक व शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखें। मतगणना कार्मिक, माइक्रो आब्जर्वर बारीकी से हर बिदु पर प्रशिक्षण लें। मतगणना कार्य को सक्रियता, सर्तकता, निष्पक्षता, समयबद्धता से करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। सीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, कैमरा व आइपैड ले जाने पर प्रतिबंध है। मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से गोरा बाजार आइटीआइ में शुरू होगी। सभी मतगणना कार्मिक सुबह छह बजे से पहले मतगणना स्थल पर पहुंच जाए। वहीं काउंटिग सुपर वाइजर को फार्म 17सी भरना होगा और काउंटिग एजेंट के हस्ताक्षर कराना भी जरूरी होगा। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि ईवीएम, वीवीपैट की कन्ट्रोल यूनिट व वीवीपैट खोलने से पहले समस्त सीलें चेक कर ली जाएं। उनकी वीडियोग्राफी आदि करा ली जाए। यह भी सुनिश्चित कर ले जिस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना टेबल पर माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक आदि मतगणना कार्मिक बैठे हैं। पूरी मतगणना सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, डीसी मनरेगा, डीआइओएस आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: