बिलारी,कुंदरकी।। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी में आयोजित समर कैंप का उद्घाटन संचालक आरिफ पाशा एडवोकेट ने फीता काटकर किया। समर कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य रूप से रंगोली प्रतियोगिता, राष्ट्रगीत प्रतियोगिता, व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज संचालक आरिफ पाशा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य में भी प्रतिभाग करना छात्र जीवन में आवश्यक है। विशेषकर स्वच्छता पर और जल संरक्षण पर हमें अत्यधिक प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमर अली रिजवी मुजाहिद हुसैन हुस्न ए आलम मोहम्मद मुस्लिम निजामुद्दीन अंसारी अमिता कश्यप आदि।
भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment