Translate

Tuesday, May 21, 2019

शिविर में दर्जनों बच्चो ने ली भागीदारी


आगरा ।। कल्याणम फ़ॉउनडेशन द्वारा ग्रीष्म क़ालीन शिविरों की कड़ी में सोमवार दो शिविरों का शुभारंभ हुआ। संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने बताया की एक शिविर बारह खंबा व दूसरा अवधपुरी  में चल रहा है। डीवाईन प्ले स्कूल ओर लिटिल स्टार प्ले स्कूल दयालबाग में शिविर का उदघाटन रानी सरोज गौरिहार दीदी ने सरस्वती माता की प्रतिमा को माला पहना कर व दीप जला कर किया । शिविर में डान्स, ढोलक , क्राफ़्ट , मेंहदीं ,सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।कल्याणम की उपाध्यक्ष अंशु भार्गव व उपसचिव अलका भार्गव ने बच्चों को सम्भोदित किया । प्रशिक्षको में प्रीति भार्गव, रेखा कुमारी, सविता उप्रेती, नीलू चौधरी, माधुरी मिश्रा ,अंजलि शर्मा अपनी सेवाएं देंगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: