Translate

Wednesday, May 22, 2019

राष्ट्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे युवा


बिलारी,मुरादाबाद।। नेहरू युवा केंद्र मुरादाबाद द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई। युवा क्लब धनु पुरा तूर खेड़ा द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्जित किए। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अंकित कुमार गौड़ ने कहा कि मुख्यधारा से कटे हुए लोग ही आतंकवाद का मार्ग अपनाते हैं। जबकि युवाओं को शिक्षित बनने के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत रहकर जीवन यापन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पति वेदपाल सिंह, संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर रंजीत सैनी, रानी, प्रिया, रजनी, रंजीत सैनी, राजवीर गोपाल मालती आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: