Translate

Sunday, May 26, 2019

एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार में मिली शराब की बोतलें, चालक घायल, दुर्घटना में टूट गयी सारी बोतलें



आगरा।। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद के 37 वें माइल स्टोन पर आगरा की ओर से जा रही एक होंडा सिटी कार एक्सप्रेस वे की फेसिंग तथा डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी तथा युवक घायल हो गया। यूपीडा की गाडी जब मौके पर पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त गाडी को देखकर दंग रह गयी। उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थी। जो दुर्घटना के चलते गाडी में ही टूट गयी। शराब हरियाणा में बिक्री के लिए थी। यूपीडा की ऐंबुलेंस से गाडी चालक राजेंद्र सिंह निवासी रायबरेली को सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया। वहीं फतेहाबाद पुलिस ने गाडी को अपने कब्जे में कर लिया है। चालक को होश में आने पर उससे पूछताछ की जायेगी। संभवतः शराब को पूर्वी उप्र के जनपदों में तश्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: