Translate

Friday, May 31, 2019

बदमाशों ने किसान से डेढ़ लाख रुपये की लूट


आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में गुरुवार की रात को थाना इरादत नगर क्षेत्र के पुसेता गाँव के निवासी प्रमोद त्यागी अपने जीजा मनोज त्यागी के घर रात को 9:00 बजे थाना बरहन क्षेत्र के गांव जमुनीपुर जा रहा था प्रमोद जमुनीपुर जाने से पहले अपने रिश्तेदार रवी त्यागी के घर भी गया था वहां से खाना खाने के बाद वह जमुनीपुर के लिए निकला था। पीछे से एक बाइक आ रहा था।उस पर दो युवक बैठे  हुए थे। बरहन और जमुनीपुर के मध्य माइनर  की पुलिया के  समीप एक बाइक सवार दो युवक ने प्रमोद से गांव खेड़ी का रास्ता पूछने लगे प्रमोद ने रास्ते के बारे में अज्ञानता जताई उसी समय बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश ने प्रमोद की चलती बाइक मैं टक्कर मार दी प्रमोद बाइक समेत जा गिरा गिरने के बाद युवक की जेब में डेड लाख रुपए अन्य कागजात लूट लिए युवक ने इसका विरोध किया विरोध करने पर बदमाश ने पिटाई की बदमाश लूट कर के बरहन की तरफ भाग गए प्रमोद ने इसकी सूचना 100 नंबर पर की मौके पर पहुंचे पुलिस ने पटना के बारे में जानकारी की प्रमोद ने बताया की उसके भाई शैलेंद्र की शादी 19 अप्रैल की थी उसने अपने बहनोई मनोज त्यागी से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। प्रमोद आलू बचे कर अपने जीजा  के डेढ़ लाख रुपए वापस करने गांव जानीपुर जा रहा था। पुलिस ने घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार का कहना है की बदमाशों की तलाश पुलिस जुट गई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: