आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कस्बे मे चल रहा है। कार्य
आगरा ।। जनपद के फतेहावाद आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कस्वा मे विद्युत लाईन पर कार्य करते समय एक ठेकेदार का कर्मी बिजली का करंट लगने से मौत हो गई 30 वर्षिय गुड्डू पुत्र साहबसिंह निवासी गांव गंगरुआ ब्लाक बरौली अहीर रविवार सुबह कस्वा फतेहावाद मे आईपीडीएस योजना के अंतर्गत ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहा था।रविवार सुबह टाउन सब स्टेशन से कार्य करने के लिए सीटडाउन लिया गया।और कस्वा मे बाह रोड पर मैरोठिया की दुकान के पास विद्युत खंमे पर चढ गया।जैसे ही गुड्डू ने कार्य करने के लिए हाथ लगाया तभी बिजली का करंट लग गया।बिजली के खंमे पर गुड्डू लटक गया।कस्वावासियो ने बिजली सब स्टेशन पर सूचना दी गई।बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद गुड्डू के साथियों ने खंमे पर चढकर गंभीर हालत में नीचे उतारा गया।स्थानीय चिकित्सकों ने गुड्डू को आगरा उपचार के लिए भेज दिया गया। उपचार के दौरान गुड्डू की मौत हो गई।गुड्डू की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उपखंड विद्युत अधिकारी प्रिहंस कुमार ने बताया कि घटना की बजह की जानकारी की जा रही हैं।कि बिजली की सप्लाई काटवाई गई थी या नही।एस एस ओ व्दारा सप्लाई बंद की गई या नही।उन्होंने बताया कि एस एस ओ व्दारा लांक रजिस्टर में काटपीट भी की गई हैं।उन्होंने बताया कि दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
आगरा से अनिल कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment