लखीमपुर खीरी ।। जनपद की भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने लाखों का सामान पकड़ा। बताते चले पलियाकलां भारत नेपाल सीमा पर थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के अंतर्गत बसही में मुखबिर की सूचना पर 49 वाहिनी एसएसबी ने पिलर संख्या 198 पर लाखों के सामान के सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान और 6 साइकिल भी शामिल हैं। जिसमे 13 गैस चुलहा,5 बोरी खाद बोरी साइकिल पर लाद कर लेजा रहे थे जिसकी कीमत 70 हजार से उपर की कीमत का समान है। रात के 10 बजे पकड़ा पलिया कस्टम भेज दिया है। पकड़ने वालों में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र सिहं ,सिपाही अमर भारती थे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment