Translate

Wednesday, May 22, 2019

आबादी के बीचो-बीच कूड़ा जला रहे हैं सफाई कर्मी, लोग परेशान


बिलारी कुंदरकी।। नगर में कुछ सफाई कर्मियों की मनमानी से ना सिर्फ नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। नगर के कुछ सफाई कर्मचारी साफ सफाई करने के बाद कूड़ा उठाने की बजाय उसमें आग लगा देते हैं। बीच आबादी में कूड़े के ढेर से उठने वाले धुएं के  कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रमजान के महीने में सबसे ज्यादा दिक्कत नमाजियों को हो रही है। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों की इस हरकत से काफी परेशानी होती है शिकायत के बाद भी उनके रवैए में कोई सुधार नहीं हो रहा है । नगर के स्टेशन, बस अड्डे गांधी आश्रम पेठ बाजार भुर्जी वाली गली आदि जगह पर सफाई कर्मचारी कूड़े के ढेरों में आग लगा देते हैं प्रशासन की उदासीनता के चलते सफाई कर्मचारियों पर लोगों की शिकायत का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कूड़े के ढेर से उठने वाले धुए से लोग श्वास संबंधी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: