Translate

Thursday, May 30, 2019

जांच के लिए भेजे गए चयनित ग्राम के 50 कृषकों के मृदा नमूना


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड हेतु विकास खण्ड पसगवां के चपरतला गांव को माडल ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर फसलों को खाद देने से लागत कम व उत्पादन ज्यादा होता है। गांव में मृदा नमूना लेने के लिए विकास खण्ड पसगवां के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री त्रिलोकी नाथ, बी०टी०एम०-अबदुल राशिद अंसारी, प्राविधिक सहायक- इन्द्रजीत सिंह,मो०आरिफ बेग, जावेद अख्तर, दिनेश, रूप कुमार, बसंत,वेदनाथ,पी०पी०एस०-गोपी कृष्ण,ए०टी०एम०-राकेश व सुभाष द्वारा गांव में 50 कृषकों के खेत से मृदा नमूना दिनांक 27मई 2019 को एकत्र कर शाशन से रिपोर्ट आने के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: