Translate

Saturday, May 25, 2019

ट्रांसफार्मर से टकराई मारुति


मगराजगंज, रायबरेली।। 11000 की लाइन से टकराई मारुति वैन बाल बाल बचे सभी यात्री महाराजगंज से हैदर गढ़ रोड पर गांव पाली के निकट एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर 11000 की लाइन पर लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई ड्राइवर द्वारा गाड़ी कंट्रोल न कर पाने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा मारुति वैन की हालत को देखकर जिसने भी देखा वह सहम सा गया लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है जहां ड्राइवर के पांव में फ्रैक्चर हुआ एक बच्चे की कमर में चोट आई बाकी सभी सुरक्षित बच गए मारुति वैन अमावा ब्लाक के हरियावां ग्राम सभा के प्रधान की बताई जा रही है हादसा रात करीब 1 से 2 के बीच में हुआ जिससे कि साफ जाहिर होता है कि ड्राइवर निंद्रा में आ गया जहां पाली गांव के लोगों की जिंदादिली ने तुरंत पावर हाउस को फोन कर लाइन बंद कराई अगर कहीं ट्रांसफार्मर नीचे गिर जाता तो एक बड़ा भयानक हादसा हो जाता घटनास्थल के पास ही रहने वाले जगदंबा सिंह ने बताया रात जैसे ही गाड़ी पोल से टकराई उस धमाके से उनकी आंख खुल गई मौके पे जाकर उन्होंने देखा की 11000 की लाइन से जैसे आग के शोले नीचे गिर रहे हो उन्होंने सामने रहने वाले बंसी सेठ को आवाज लगाई बंसी सेठ व  उनके पुत्र प्रदीप मौर्य समेत तमाम ग्रामीण मौके पर सहायता हेतु पहुंच गए पावर हाउस फोन करके लाइन बंद कराई गई जिससे कि अनहोनी होने से टल गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: