Translate

Friday, May 31, 2019

शपथ ग्रहण समारोह से अनुप्रिया पटेल को मंत्री मंडल में न लिए जाने पर कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। अपना दल एस.(भा.ज.पा सहयोगी दल)लोक सभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ चुनाव में मेहनत की और भा.ज.प.और अपना दल के प्रत्याशीयों को जिताया।दल की संरक्षक मा.अनुप्रिया पटेल,जी को मंत्री मंडल में न लिए जाने पर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में मायूसी छा गयीं ,जहां कार्यकर्ता 23 तारीख से खुशीयाँ मना रहे थे। कल विजय व हर्षोल्लास दिवस मनाने की तैयारियां सुबह से लगे रहे। मिठाई ,पटाखे आदि की व्यवस्था की कार्यकर्ता शपथग्रहण समारोह को अन्त तक देखते रहे। लोग कैम्प कार्यालय कटिया टोला जिला उपाध्यक्ष राजेश कश्यप के आवास पर रहे और मन से कार्यकर्ताओं ने मिठाई खाकर चुपचाप चले गये। कार्यक्रम में मंडल महासचिव शिव नन्दन सागर-जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला बरि०-उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, युवा मच जिला अध्यक्ष डा.राम औतार, नगर अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना,जिला महासचिव आयोध्या प्रसाद ,नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, सीमा रानी कश्यप, पारूल कश्यप,नीरू गुप्ता,गीता देवी,लक्ष्मी देवी,सोमवती, किरन कश्यप, सुमित कुमार, कमलेश कुमार, मुन्ना लाल,अरविंद मिश्रा, अवधेश दीक्षित, सोनू ,रोहित कुमार, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: