शाहजहाँपुर।।सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी वे) ने बताया है कि समपार संख्या 345 SPL खुदागंज रोड ग्राम सालपुर के पास पर रेल पथ की ओवरहलिंग एवं स्लीपरों को बदलने का कार्य 26.05.2019 से 28.05.2019 तक होना है जिस कारण समपार संख्या 342 SPL पर यातायात बाधित रहेगा। सम्बन्धित कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे समपार संख्या 342 SPL का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत सुचारू रूप से पूर्ण हो सके।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment