कन्नौज।। दूध के कन्टेनर दिखाकर की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद की 7 लाख की अवैध शराब। पुलिस की कार्यवाही में एक हुआ गिरफ्तार , दो अभी भी फरार। वही कन्नौज पुलिस अधीक्षक ने इसे वडी सफलता वताया सूचना पर टैंकर को चैक किया गया तो हरियाणा व विहार की अबैध शराब देख पुलिस दंग रह गई वही एक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया वही दो मौका पाकर फरार हो गए कन्नौज पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर उसे खाली कराया तो 200 पेटी शराब निकली जिसकी अनुमाति कीमत लगभग 7लाख रुपये है वताया गया है कि टैंकर पर जो नम्वर था वह फर्जी है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment