Translate

Saturday, May 25, 2019

प्रधानमंत्री का सपोर्टर कुमकुम की पोलिटिकल हत्या की साजिश ,लगा दी घर में आग


         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर। मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय स्नातक फिलहाल कानपुर शहर के इन्द्रानगर मे निवास कर रही कुमकुम गुप्ता के घर मे आग लगा दी गयी। सौभाग्यवश वो बच गयी पूछे जाने पर उन्होने बताया सपा,बसपा और कांग्रेस के समर्थकों ने ही आग लगाई है ताकी आग मे जलकर मय मर जाऊं वह तो समय रहते मय घरके बाहर भाग ली वर्ना यह कहते हुए वे बुरी तरह काप गयी।आगे उन्होने बताया मै मोदी समर्थक हू और आरोपी उसकी हत्या कर देना चाहते है। बताते चले जिस समय उनके घर मे आग लगी समय था 1.30 का टाइम था हालाकि आनन्द मंगल क्लब महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने दमकल वालो को सूचना देदी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वालो ने बडी मशक्कत के बाद काबू पालिया उन्होने कल्याणपुर थानेदार पर सीधा आरोप लगाया कि क ई बार सुरच्छा के लिए अपील की पर थानेदार नेअनदेखा कर दिया । उन्होंने कहा कि मैने क ई पार्टी से टिकट की मांग भी की थी अब मामले को लेकर सी एम से मिलेगी समझने वाली बात है कि यही घटना बडा रूप भी ले सकती थी।

No comments: