Translate

Friday, May 31, 2019

आगरा पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने,तीन ऑटो चालको को बनाया मुर्गा


आगरा।। चंद रुपयों के लिए पुलिस ने सरेराह तीन ऑटो चालक को चौराहे पर मुर्गा बना दिया मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना रकाबगंज के बिजली घर पुलिस चौकी का है। जहां हजारों की संख्या में ऑटो चलते है। चौराहे स्थित चौकी की पुलिस ऑटो चालकों से अवैध बसूली करती है। पैसे न् देने पर चालको के साथ मारपीट करती है। लेकिन गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने हद कर दी बसूली के पैसे न् देने पर तीन ऑटो चालको को मुर्गा बना दिया राह चलते लोगो की नजर जब इन पर पड़ी तो जनता के दिल मे फिर वही पुलिस का चेहरा सामने आया जबकि आगरा के तेजतर्रा व आगरा की जनता के चहेते न्यायप्रिय एसएसपी अमित पाठक की कार्यशैली से सभी पुलिस कर्मी भयभीत रहते है। लेकिन इसके बाबजूद पुलिस कार्मिक अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं।पुलिस कर्मियों की हरकतो से जिससे चालको को शारीरिक बेदना के साथ मानसिक व अपमान का उत्पीरण झेलना पड़ा है। जहाँ राह चलते लोगो ने मजाक भी बनाया अब यह देखना है। कि अब एसएसपी अमित पाठक क्या इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या करवाही करते है। क्या इन चालको को अपने अपमान की भरपाई होगी या फिर मामला फिर से रफा दफा होगा

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: