Translate

Friday, May 24, 2019

खीरी व धौरहरा लोकसभा सीट पर भाजपा का लहराया परचम,निघासन उप चुनाव में भी भाजपा जीती


लखीमपुर खीरी ।धौरहरा व खीरी की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई है इन सीटों पर शुरुआत से ही भाजपा ने बढ़त बना ली थी देर शाम को खत्म हुई मतगणना में धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने 512805 मत पाकर 160511मतों से जीत दर्ज कराई दूसरे नंबर पर रहे गठबंधन प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी को 352294 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने 162856 मत पाए। लोकसभा खीरी से भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने 608015 मत पाकर 218257 वोटों से जीत दर्ज कराए दूसरे नंबर पर रहीं गठबंधन प्रत्याशी पूर्वी वर्मा को 389758 मत प्राप्त हुए तथा कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी 91610 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे । इसी के साथ निघासन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के स्वoरामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी को 51282 मतों से हराया यानी उन्हें 120269 मत मिले जबकि गठबंधन प्रत्याशी मोoकय्यूम को 68987 वोट मिले तथा कांग्रेस प्रत्याशी अटल कुमार शुक्ला को सिर्फ 18402 वोट मिले ।आपको बता दें कि शशांक वर्मा के पिता रामकुमार वर्मा के गुजर जाने के बाद निघासन सीट रिक्त हुई थी तथा उनको अपने पिता की सहानुभूति का भी फायदा मिला। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: