मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के राम धाम आश्रम ब्रह्मा व्रत बिठूर के महंत अशोक कुमार दीक्षित से लेखपाल बनकर आए युवक ने 100000 रुपए की की टप्पे बा जी l बिठूर कस्बा स्थित राम धाम आश्रम में करीब आठ रोज पहले शैलेंद्र राजपूत युवक आश्रम के महंत अशोक कुमार दीक्षित के पास आया उसने अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं लखनऊ मुख्यालय से आया हूं मेरा नाम शैलेंद्र राजपूत है मैं लेखपाल हूं आपके आश्रम में शासन की तरफ से एक गौशाला खोला जाएगा जिसके कागजात आप हमें उपलब्ध कराएं और रहने के लिए एक कमरा दे कथित लेखपाल की बातों में आकर आश्रम के महंत ने उसे रहने के लिए कमरा दे दिया रोज सुबह युवक कानपुर तहसील जाने के बाद क्या कर चला जाता था और शाम को पुनः आश्रम आ जाता था लेखपाल के मांगने पर आश्रम के महंत में एक बीघा जमीन की रजिस्ट्री की फोटो कॉपी इंतखाब एवं आधार कार्ड पैन कार्ड पहचान पत्र बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी तथा 100000 रुपये नगद कथित लेखपाल को दे दिया जो कि गत कल 21-5- 2009 को सुबह 10:00 बजे यह कह कर चला गया कि यह सारा पैसा तहसील में जमा कर शाम को गौशाला खुलवाने का आदेश लेकर आऊंगा महंत उनका कल शाम तक इंतजार करते रहे वह व्यक्ति वापस नहीं आया तब आज रामधन आश्रम के महंत को अपने साथ ठगी व टप्पे बाजी होने का एहसास हुआ महंत ने थाना बिठूर में कथित लेखपाल के खिलाफ अपने साथ ठगी होने की तहरीर दी है बिठूर थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर मिली है जांच करने के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment