Translate

Friday, May 24, 2019

मोदी लहर में ढह गया सपा का किला भाजपा ने सैफई परिवार के चाचा भतीजे को चटाई धूल



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन के सिर पर जनता ने बांधा सांसद का ताज,सैफई परिवार के दो सूरमाओं को चटाई धूल,आम कार्यकर्ता ने फ़िरोज़ाबाद में 1999 के बाद खिलाया कमल फ़िरोज़ाबाद-फिरोजाबाद में आज एक बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला शुरू से ही रेस से बाहर बताए जा रहे बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन ने 28781 वोटों से गठबंधन प्रत्याशी अक्षय यादव को पटखनी दी है,आपको बता दें कि बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन ने सैफई परिवार के दो सुरमाओं को धूल चटा कर सांसद का चुनाव जीत लिया है,1999 से खाली चल रही फ़िरोज़ाबाद की लोकसभा सीट पर आज आम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में काफी सालों से जुड़े डॉ चंद्रसेन जादौन ने 2019 में कमल खिलाकर इतने सालों तक रहे सूखे को खत्म कर दिया है,उत्तर प्रदेश की सबसे अहम सीटों में से एक फिरोजाबाद सीट पर मोदी की आंधी में सपा का गढ़ ढह गया और फ़िरोज़ाबाद की जनता जनार्दन ने बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता को सांसद का ताज पहना दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: