Translate

Monday, May 27, 2019

आजतक टीवी चैनल के छायाकार पत्रकार पर रात के अन्धेरे में हुआ हमला


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । लोगों की भलाई मे निस्वार्थ सेवा में लगा रहने वाला चिन्तक पत्रकार ही एक ऐसा प्राणी है जिसे जो चाहता अपना गुस्सा दालिम कर देता है।ऐसा ही कुछ बिठूर के आजतक चैनल के कैमरा रिपोर्ट बगदौधी मन्धना निवासी श्यामू सिंह की घटना से एक दिन पहले रट्टा हो गया था । घटना के पीछे  के कारण पर नजर डाली जाए आरोपी अपनी दबंगई पत्रकार पर गालिब करना चाहते थे श्यामू ने बताया कि घटना की पूर्व रात्रि मे वे अपने हास्टल से अपने वाहन पर घर लौट रहे थे।विपरीत दिशा से आरोपी  ई रिक्शा पर आ रहा रोड पर स्पेस कम होने के कारण श्यामा ने ई रिक्शा वाले से कहा कि वह रिक्शा पीछे ले जाए तो उनका वाहन निकल जाएगा बात चल रही थी कि आरोपी ने धक्का दे दिया श्यामा सडक पर गिर गए यह गाँव  के लड़को ने देख लिया फिर  क्या था विरोधियो को भागना पडा । आज जब श्यामू अपने हास्टल मे रात आठ बजे बैठा था तब बगदौधी बागर निवासी अमित पाल ,संदीप पाल,पुत्र सिया राम पवनपाल पुत्र रामचन्द्र, दिनेश पाल पुत्र विश्वनाथ,अजय विजय, जितिन पाल अलावा लगभग चालिस लोगो ने एक राय हो दोबारा हमला बोल दिया वक्त की नज़ाकत देखिये आज पत्रकार जी अकेले पड गये हमलावर थे लाठी डण्डे से लैस फलस्वरू हमलावर ने श्यामा को पीटा ही नही उनके कपडे भी फाड दिये घटना की एक तहरीर पीडित पत्रकार ने थाने पर दी है देखते है पुलिस मुख्यमंत्री के उन आदेश के अनुपालन मे आरोपियों को गिरफ्तार करती है या फिर नही।

No comments: