Translate

Sunday, May 26, 2019

गुजरात के सूरत में मृत छात्रों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि


आगरा। भारतीय जनता पार्टी ने शहीद स्मारक संजय प्लेस पर सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने से छात्रओं की हुई मृत्यु पर को नमन करते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कोचिंग सेंटर में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने छात्रों की याद में दो मिनट का मौन धारण भी रखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम भाजपा जिलामंत्री डॉ.सुनील राजपूत व सोनू चौधरी चौधरी के नेतृत्व में किया गया। भाजपा जिलामंत्री डॉ.सुनील राजपूत छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सूरत के कोचिंग सेंटर में हुआ दर्दनाक हादसा बहुत दुखद है इस हादसे में कई परिवारों ने अपने चिरागो को खोया है। घटना ह्रदय को झकझोर देने वाली है। सूरत में आग की घटना देश बेहद व्यथित है।भारतीय जनता पार्टी की संवेदना पीडित परिवार के साथ है। के जल्द स्वस्थ होनी के कामना करते है ।। सूरत त्रासदी-- बहुत ही दुखद घटना ईश्वर बच्चों के परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत दे। डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि सूरत की तरह आगरा में कई सकड़ों इमारतें नियमों को ताक पर रख कर बनाई गयी है।जिनमे खुलेआम व्यवसाहिक गतविधियाँ हो रही है।ईश्वर ना करे एसी कोई घटना कभी यहाँ हो। आगरा प्रशासन एसी बहुमंज़िला इमारतों की सूची बना कर उनपर कार्यवाही करे।अन्यथा एसी बहुमंज़िला इमारतें जो नियमों को ताक पर रख कर बानाई गयी है व उनमें व्यवसाहिक गतिविधि हो रही है उनकी सूची बना कर,उनकी शिकायत प्रदेश के मुखिया मा मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री से की जाएगी। सोनू चौधरी ने कहा कि सूरत की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।इस दुःख की घड़ी में पूरा देश का का युवा दुखी है।भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे। भाजपा नेता पवन चौधरी ने कहा इस ह्रदय विदारक हादसे में छात्रों की दर्दनाक मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की सूरत में भीषण आग से हुई दुर्घटना का समाचार बहुत दुखदायी है। इस त्रासदी में हताहत दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। इस मौके पर डॉ.सुनील राजपूत, भाजपा ज़िलामंत्री सोनू चौधरी,पवन चौधरी, प्रशांत ठाकुर,विष्णु मुखिया? गौरव राजपूत, वी एस बघेल, आर्यन त्यागी, मयंक लोधी, अभिषेक लोधी, सतीश राजपूत, प्रशांत राणा, रिंकू गोस्वामी, मुकेश चाहर, संजीव ठाकुर, विश्वेंद्र शर्मा, चिराग़ मुस्तफ़ा, यश चौहान, तरुण महावर, बिट्टु पंडित, अजित चाहर आदि उपस्थित रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: