Translate

Sunday, May 19, 2019

पेड़ का गुधधा गिरने से किसान की मौत


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र के आजमपुर नगला कमाल गांव में रविवार की सुबह एक किसान रामकिशोर पुत्र दौजी अपने खेत में यूकेलिप्टस का पेड़ काट रहा था। तभी अचानक उसका एक गुधधा टूट कर उसके सिर पर गिर गया। जिससे वह लहूलुहान होकर खेत में ही गिर गया। पास के खेत में पत्नी राकेश देवी ने शोर मचाया। तब पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर आए। और निजी वाहन की मदद से गंभीर घायल किसान रामकिशोर को बिलारी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएं। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन मृतक किसान को घर ले गए। जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार में दो दो बेटे प्रदीप और सुंदर जबकि तीन बेटियां नीलम, राजकुमारी, मोनिका है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती 12 मई को किसान ने  अपनी बड़ी बेटी नीलम की शादी की है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: